Blogging लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Blogging लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

हिन्दी ब्लॉग्स और वेबसाइट्स का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

जब से गूगल तथा अन्य आईटी कम्पनीज द्वारा हिन्दी ब्लॉग्स को प्रोत्साहन देना शुरू हुआ है, तभी से हिन्दी ब्लॉग जगत में ढेर सारे और यूनिक ब्लॉग्स तेजी से ग्रो करके आयें। लेकिन अभी भी हिन्दी ब्लॉग्स के लिए ब्लॉग ट्रैफिक जुटाना एक कठिन काम और चिंता का विषय है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हिन्दी ब्लॉग का ट्रैफिक increase कर पाएंगे।


हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
1. हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
हिन्दी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे बढ़िया तथा बेस्ट तरीका है कि आप अपने हिन्दी ब्लॉग्स को हमेशा अपडेट करें। इससे आपके ब्लॉग की गुणवत्ता बढ़ेगी और नए पाठकों के साथ-साथ पुराने पाठक भी आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पोस्ट पब्लिश कर दें, अपने पोस्ट की गुणवत्ता (Quality) आपको बनाई रखनी होगी।


हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
2. हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
ये आज कि ब्लॉगिंग वर्ल्ड का सबसे महत्वपूर्ण और गोल्डन रूल है। अगर आप अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश करेंगे तो आपके विजिटर्स तेजी से बढ़ेंगे। यूनिक और क्वालिटी पोस्ट्स आपके ब्लॉग के लिए अच्छा-खासा Web Traffic Generate कर सकता है। ओरिजिनल कंटेंट आपके ब्लॉग को ऊँचाई के शिखर पर पहुँचा सकता है। इसलिए इंटरनेट पर ये जुमला या बात काफी लोकप्रिय है - 'Content is King' यानी "सामग्री ही राजा है"


हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
3. हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
हिन्दी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन से आएगा उतना ही ये आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को विभिन्न सर्च इंजन में सबमिट करना पड़ेगा। Google, Yahoo, Bing, Aol, Baidu और Yandex इंटरनेट के कुछ प्रमुख सर्च इंजन है, जहाँ आप ब्लॉग और वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं।


हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
4. हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
हिन्दी ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट्स को Social Media जैसे - Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest और Linkedin आदि पर शेयर करें। सोशल मीडिया ट्रैफिक आजकल के ब्लॉग्स और वेबसाइट्स के लिए बहुत उपयोगी होता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी पोस्ट उन तक भी पहुँच सकेगी जो सीधे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर नहीं पहुँच सकते थे।


अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
5. अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
ये भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि अपने ब्लॉग नीश से संबंधित ब्लॉग्स पर कमेंट करके आप ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। कई अनुभवी ब्लॉगर्स और एसईओ एक्सपर्ट्स भी ये सुझाव देते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग कुकिंग पर आधारित है, तो आपको कुकिंग से संबंधित ब्लॉग और वेबसाइट पर कमेंट करना चाहिए। इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बैकलिंक्स और कम्युनिटी दोनों ही बना पाते हैं 😊

6. हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा.कॉम में सबमिट करें
अपने हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा में सबमिट ज़रूर करें, एलेक्सा में आपकी साइट का submission बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। Alexa Rank ही वो मीटर है, जो आपके ब्लॉग को मापता है कि आपका ब्लॉग कितनी लंबी रेस का घोड़ा है।

7. हिन्दी ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक को टारगेट करके
हिन्दी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाना काफी कठिन होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। Organic Traffic का मतलब वो ट्रैफिक है जो हमें डायरेक्ट सर्च इंजन से सर्च या खोज द्वारा मिलता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और यूजर के हिसाब से पोस्ट्स करना पड़ता है। आपको Organic Traffic पाने के लिए Organic Search की जरूरत पड़ेगी। जो आपको अच्छे लेखन और यूजर की क्वेरी से ही मिलेगा।

8. हिन्दी ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर तथा ब्लॉग संकलक में शामिल करवाकर
हिन्दी ब्लॉग के लिए 5-6 साल पहले ब्लॉग एग्रीगेटर का मतलब था - ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत। लेकिन इनके बंद होने के बाद हिन्दी ब्लॉग जगत को कई सारे और उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर मिलें हैं जो इस प्रकार -

हमारीवाणी
ब्लॉगवार्ता
इंडीब्लॉगर
ब्लॉग चिट्ठा
चिट्ठा फीड्स

आपको इन Hindi Blog Aggregators में अपने ब्लॉग को शामिल करना चाहिए। ये एग्रीगेटर्स आपके ब्लॉग को ढेर सारे पाठक और विजिटर्स दिलायेंगे।


ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
9. ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
ये आजकल के ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने का एक नया टर्म बनकर सामने आया है। आप ब्लॉग के लिए जितने अच्छे और ओरिजिनल इमेज का यूज करेंगे, उतना ही ब्लॉग के लिए अच्छा होगा। बस एक बात का ख्याल रखिए कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करने से बचें। अगर कभी भी कॉपीराइट इमेज का प्रयोग जरूरी हो तो उसको Source by या फिर उसका Reference जरूर दें।

10. लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉग्स की Strategy को फॉलो करके
आज कल ब्लॉग जगत में ये Strategy काफी फॉलो की जाती है। जो फेमस और पॉपुलर हिन्दी ब्लॉग अपने ब्लॉग के लिए जिन ट्रिक्स का सहारा लेते है वो strategy आप भी अपने ब्लॉग के लिए करें। इससे शायद आपको फायदा भी हो और नुकसान भी हो सकता। क्योंकि जरूरी नहीं कि जो ट्रिक किसी ब्लॉग पर सफल हो वो आपके ब्लॉग पर भी सफल होगी। आप चाहे तो इस टिप्स को अपने risk पर follow कर सकते हैं।


Keywords - How to Increase Hindi Blogs and Websites Traffic in Hindi, Top 10 Important Tips for Hindi Blogs and Websites Increase Traffic in Hindi, Hindi Blogs aur Websites par Traffic kaise badhayen



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
ट्विटर - https://twitter.com/TechmeinHindi


अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

हिन्दी ब्लॉग से कमाई कैसे करें

हिन्दी ब्लॉग से कमाई करना अब हिन्दी ब्लॉगर्स के लिए कठिन नहीं रहा है। बस ज़रूरत है तो Real और Genuine तरीकों का इस्तेमाल। हिन्दी ब्लॉगर्स आज कल अपने हिन्दी ब्लॉग से कमाई करने के लिए Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsor Posts और Link Shortner का प्रयोग तेजी से कर रहे हैं। आज हम आपको इन चार जेन्युइन तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।


हिन्दी ब्लॉग से कमाई कैसे करें, How to Earning from Hindi Blogs

Google AdSense से

Google ने Google AdSense Program की शुरूआत 18 जून, सन् 2003 को किया था। Google AdSense से कमाई करने के लिए ही अधिकांश ब्लॉग लिखे जाते हैं। और जब से ( दिसंबर, 2014 से ) गूगल एडसेंस ने हिन्दी ब्लॉग के लिए भी Approval देना शुरू किया है। तब से कई हिन्दी ब्लॉग तेजी से बन रहे है और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। वैसे हर हिन्दी ब्लॉगर चाहता है कि उसको भी एडसेंस का अकाउंट मिले लेकिन ये उतना आसान नहीं है। फिर भी Google AdSense से कमाई करने वाले हिन्दी ब्लॉग्स की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।

Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing के माध्यम से भी हिन्दी ब्लॉग से कमाई की जा सकती है। ज़रूरत है तो बस आपके ब्लॉग का ट्रैफिक काफी हाई और गुड क्वालिटी का होना चाहिए। जिससे आप Affiliate Products को sell कर सकें। ब्लॉग वर्ल्ड में कई फेमस ब्लॉगर्स Google AdSense से ज्यादा आमदनी तो, Affiliate Marketing से ही करते हैं। इसी कारण से Affiliate Marketing Google AdSense का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। Affiliate Marketing के लिए आपको Flipkart Affiliate, Amazon Associate और Snapdeal Affiliate पर अकाउंट बनाना होगा। आप Multi Products Affiliate Programes को भी जॉइन कर सकते हैं, इसी तरह का एक बहुत ही लोकप्रिय प्रोग्राम है Cuelinks प्रोग्राम 



Sponsor Posts से

अगर आपका ब्लॉग ट्रैफिक अच्छा खासा है और आपके ब्लॉग की Alexa Rank भी कम है तो आप Sponsor Posts से अच्छी खासी आमदनी कर सकते है। हिन्दी ब्लॉग जगत में Sponsor Posts के माध्यम से ब्लॉग से कमाई करने वाले ब्लॉग्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। Sponsor Posts पाने के लिए आपके ब्लॉग पर daily good quality traffic और Alexa Rank बढ़िया होनी चाहिए। आप चाहे तो स्पांसर पोस्ट्स पाने के लिए इस साइट पर विजिट कर सकते हैं - ब्लॉगमिंट.कॉम

Link Shortener से

अगर आप अपनी हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करते हैं तो आप कुछ लोकप्रिय Link Shortner से अच्छी खासी आमदनी अर्जित कर सकते हैं। Link Shortener एक तरह का ऐसा software है जो आपके ब्लॉग की पोस्ट लिंक को छोटा या short कर देता है। जब आप इस short link को सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन साइट्स पर शेयर करते हैं और इन short link पर कोई विजिटर्स क्लिक करके आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर पहुँचता है तो आपकी इससे कमाई होती है। इस प्रोग्राम में हर unique visits पर आपकी एक निश्चित आमदनी होगी। Link Shortener से कमाई करने के लिए कुछ Best Sites है - Shorte.st , Binbucks , LinkPaid , Uskip.me

हम उम्मीद करते है कि इन Genuine तरीकों का प्रयोग करके आप हिन्दी ब्लॉग से कमाई कर सकेंगे। आशा है कि इससे आपको फायदा होगा और आपकी आमदनी भी तेजी से बढ़ेगी।

Thank You Readers!!

यह भी पढ़े | Also Read




Keywords - How to Make Money Online Hindi Blogs in Hindi, Hindi Blog se Income, Hindi blog se kamai kaise karen, ब्लॉग से कमाई, ब्लॉग से कमाना, हिन्दी ब्लॉग से आमदनी।


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

बुधवार, 30 नवंबर 2016

ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करें

ब्लॉग क्या है - What is Blog
ब्लॉग क्या है, What is Blog
ब्लॉग क्या है ? ये सवाल नए हिन्दी ब्लॉगर्स के साथ साथ वो लोग भी पूछते हैं जो ब्लॉग के बारे में जानना चाहते है या फिर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है। ब्लॉग एक ऑनलाइन पर्सनल डायरी की तरह है जिसे आपके पाठक पढ़ सकते हैं। लेकिन ब्लॉग अब पर्सनल ऑनलाइन डायरी कम, एक सोशल ब्लॉग या वेबसाइट के रूप में लोगों के सामने आ रही है। जो वेब यूज़र्स को ध्यान में रखकर ही लिखी जा रही है।

सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Choose Right Blogging Platform

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुन लेना चाहिए। हिन्दी ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है - Blogger और WordPress।


Blogger - ब्लॉगर
ब्लॉगर दुनिया का सबसे पुराना तथा लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे बाद में गूगल ने खरीद लिया। अब ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। ब्लॉगर ब्लॉग blogspot.com सब-डोमेन पर चलता है अगर आप अपने ब्लॉग का नाम myblogname रखेंगे तो आपके ब्लॉग का डोमेन या यूआरएल इस प्रकार होगा - myblogname.blogspot.com। अगर आप चाहते है कि ये सब-डोमेन आपके ब्लॉग के साथ ना हो तब आप किसी भी बेस्ट डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट से एक कस्टम डोमेन खरीद कर ब्लॉग पर सेट कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉगर ब्लॉग पर एक वेबसाइट जैसा इफ़ेक्ट पड़ेगा।

WordPress - वर्डप्रेस
वर्डप्रेस के दो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है एक तो है WordPress.org जो सेल्फ होस्टेड है और दूसरा है WordPress.com जो Blogger.com की ही तरह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है। जहाँ WordPress.org के लिए आपको वेब होस्टिंग, थीम्स और प्लगइन्स के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है,  तो WordPress.com एक तरह से इसका ट्रायल वर्जन जैसा है जिसमें वर्डप्रेस के सेल्फ-होस्टेड ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के 90% फीचर्स है। WordPress.com में अगर आपके के ब्लॉग का नाम myblogname है तो आपके ब्लॉग का डोमेन या यूआरएल होगा - " myblogname.wordpress.com "

ब्लॉगिंग कैसे करें - How to Blogging
ब्लॉगिंग कैसे करें, How to Blogging
अपनी पसंद का बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनने के बाद अब आप ब्लॉगिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब हम आपको बताते है कि हिन्दी में बेस्ट ब्लॉगिंग कैसे करें -

  • हिन्दी में बेस्ट ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट ( Regularly Update ) करें।
  • अच्छे लेख तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री ( High Quality Contents ) का प्रयोग करें।
  • ब्लॉग में इमेजस और वीडियोज ( Images and Videos ) का प्रयोग करें।
  • हिन्दी ब्लॉग में अच्छे पाठकों को पाने के लिए दूसरे हिन्दी ब्लॉग्स पर टिप्पणी ( Comments ) करें।
  • ब्लॉग में पोस्ट किये गए आर्टिकल्स को सोशल मीडिया ( Social Media ) में शेयर करें।
  • ब्लॉग का डोमेन ( Domain ) या यूआरएल अपने दोस्तों और आसपास के लोगों को बताएं तथा ब्लॉग पोस्ट पसंद आने पर उनसें अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने की रिक्वेस्ट करें।



Keywords - What is a Blog and How to Blogging in Hindi, Blog kya hai aur Blogging kaise karen, Best Hindi Blogging Platform, Hindi Blogging Full Guide in Hindi.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

हिन्दी इंटरनेट की दुनिया में टेक मी हिन्दी ( TechMeHindi ) साइट क्या है?

आज से हिन्दी इंटरनेट की दुनिया में 'टेक मी हिन्दी' | 'Tech Me Hindi' की शुरूआत हो रही है। हम इस हिन्दी वेबसाइट में अपने सभी रीडर्स को तकनीक, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन कमाई, एसईओ, समीक्षा, एंड्रॉइड, ऐप्पस, और नई जानकारियाँ आदि ( Technology, Blogging, Make Money Online, SEO, Reviews, Android, Apps and New Information etc.) सरल भाषा में देंगे।

हम उम्मीद करते है कि 'टेक मी हिन्दी' | 'TechMeHindi' हिन्दी इंटरनेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होगा। आज से TechMeHindi पर उम्दा लेखों का  समय-समय अपडेट होते रहेंगे। सादर।।


Keyword खोजशब्द :- TechMeHindi website opening blog post


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission