सोमवार, 21 अगस्त 2017

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' को आज लांच करेगा Android O

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' New Version Android O
गूगल सोमवार (21 अगस्त, 2017 ई.) को नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' (Android O) को लांच करेगा। गूगल इस लांच इवेंट की न्यूयार्क से लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। एंड्रॉइड के इस नए वर्जन को एंड्रॉइड ओ (Android O) के नाम से पुकारा जा रहा है। लेकिन अभी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर का नाम तय नहीं है। इसे ओरियो (Oreo) या ऑक्टोपस (Octopus) का नाम दिया जा सकता है। 

"कई तरह के नए फीचर से लैस होगा नया एंड्रॉइड वर्जन 'O', मोबाइल में बैटरी भी कम खर्च होगी" 

एंड्रॉइड 'O' में उपयोगी होंगे पांच नए फीचर 


1. बैकग्राउंड लिमिट | Background Limit

नए एंड्रॉइड वर्जन में बैकग्राउंड लिमिट (Background Limit) फीचर है। इस फीचर से बैकग्राउंड पर चलने वाले ऐप्स (Apps) पर रोक लगेगी, जिससे स्मार्टफोन और मोबाइल की बैटरी लाइफ बेहतर होगी। 

2. नोटिफिकेशन डॉट | Notification Dot

नए एंड्रॉइड वर्जन में बेहतर नोटिफिकेशन सपोर्ट (Better Notification Support) होगा। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से के अलावा ऐप आइकॉन के ऊपर भी डॉट (Dot) के रूप में नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। 

3. नए इमोजी | New Emoji

नए एंड्रॉइड वर्जन में ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस (iOS) की तुलना में बेहतर इमोजी (Emoji) मिलेगी, जिसे यूजर्स आसानी से यूज कर सकेंगे। 

4. फास्ट बूट टाइम | Fast Boot Time

नए एंड्रॉइड वर्जन में गूगल ने दावा किया है कि यह सॉफ्टवेयर तेजी से बूट होगा, ऐप भी तेजी से लोड होंगे। स्मार्टफोन में ऐप्स भी तेजी से चलेंगे। 

5. पिक्चर इन पिक्चर मोड | Picture in Picture Mode

नए एंड्रॉइड वर्जन में इस फीचर के जरिए वीडियो देखते हुए यूजर दूसरे ऐप भी चला सकेंगे। जैसे यूट्यूब देखते हुए भी गूगल सर्च कर सकेंगे। 


फिलहाल सबसे पहले एंड्रॉइड 'O' स्मार्टफोन पिक्सल 2 (Pixel 2) पर मिलेगा, जो सितंबर, 2017 ई. में लांच होगा। एंड्रॉइड 'O' में बेहतर बैटरी लाइफ (Better Battery Life), शानदार सुरक्षा फीचर (Great Security Feature), बैकग्राउंड लिमिट, नोटिफिकेशन डॉट, फास्ट बूट टाइम, पिक्चर इन पिक्चर मोड जैसे फीचर होंगे।


Keywords खोजशब्द :- Google new launch Android Version 'O' information news in hindi, Android O full feature's and updates in hindi


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission