सोमवार, 21 अगस्त 2017

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' को आज लांच करेगा Android O

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' New Version Android O
गूगल सोमवार (21 अगस्त, 2017 ई.) को नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' (Android O) को लांच करेगा। गूगल इस लांच इवेंट की न्यूयार्क से लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। एंड्रॉइड के इस नए वर्जन को एंड्रॉइड ओ (Android O) के नाम से पुकारा जा रहा है। लेकिन अभी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर का नाम तय नहीं है। इसे ओरियो (Oreo) या ऑक्टोपस (Octopus) का नाम दिया जा सकता है। 

"कई तरह के नए फीचर से लैस होगा नया एंड्रॉइड वर्जन 'O', मोबाइल में बैटरी भी कम खर्च होगी" 

एंड्रॉइड 'O' में उपयोगी होंगे पांच नए फीचर 


1. बैकग्राउंड लिमिट | Background Limit

नए एंड्रॉइड वर्जन में बैकग्राउंड लिमिट (Background Limit) फीचर है। इस फीचर से बैकग्राउंड पर चलने वाले ऐप्स (Apps) पर रोक लगेगी, जिससे स्मार्टफोन और मोबाइल की बैटरी लाइफ बेहतर होगी। 

2. नोटिफिकेशन डॉट | Notification Dot

नए एंड्रॉइड वर्जन में बेहतर नोटिफिकेशन सपोर्ट (Better Notification Support) होगा। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से के अलावा ऐप आइकॉन के ऊपर भी डॉट (Dot) के रूप में नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। 

3. नए इमोजी | New Emoji

नए एंड्रॉइड वर्जन में ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस (iOS) की तुलना में बेहतर इमोजी (Emoji) मिलेगी, जिसे यूजर्स आसानी से यूज कर सकेंगे। 

4. फास्ट बूट टाइम | Fast Boot Time

नए एंड्रॉइड वर्जन में गूगल ने दावा किया है कि यह सॉफ्टवेयर तेजी से बूट होगा, ऐप भी तेजी से लोड होंगे। स्मार्टफोन में ऐप्स भी तेजी से चलेंगे। 

5. पिक्चर इन पिक्चर मोड | Picture in Picture Mode

नए एंड्रॉइड वर्जन में इस फीचर के जरिए वीडियो देखते हुए यूजर दूसरे ऐप भी चला सकेंगे। जैसे यूट्यूब देखते हुए भी गूगल सर्च कर सकेंगे। 


फिलहाल सबसे पहले एंड्रॉइड 'O' स्मार्टफोन पिक्सल 2 (Pixel 2) पर मिलेगा, जो सितंबर, 2017 ई. में लांच होगा। एंड्रॉइड 'O' में बेहतर बैटरी लाइफ (Better Battery Life), शानदार सुरक्षा फीचर (Great Security Feature), बैकग्राउंड लिमिट, नोटिफिकेशन डॉट, फास्ट बूट टाइम, पिक्चर इन पिक्चर मोड जैसे फीचर होंगे।


Keywords खोजशब्द :- Google new launch Android Version 'O' information news in hindi, Android O full feature's and updates in hindi


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

सोमवार, 7 अगस्त 2017

क्या व्हाट्सऐप को टक्कर दे रहा है गूगल ऐलो मोबाइल मैसेंजर

21 सितंबर, सन् 2016 ई. को गूगल ने अपने मोबाइल मैसेजिंग ऐप ऐलो (Allo) को लांच किया था। इस ऐप को लाने का गूगल का मैन टारगेट दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर 'व्हाट्सऐप' और 'फेसबुक मैसेंजर' को कड़ी टक्कर देना था। लेकिन क्या वाकई में गूगल का ऐलो इन दोनों को टक्कर दे पाया है?
गूगल ऐलो के खास फीचर Google Allo Smart Messaging App Information in Hindi

गूगल के अनुसार एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध इस ऐप के अंदर चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की सुविधा है। जिससे ये कई अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर देगा।


गूगल ऐलो के खास फीचर



  1. सबसे बढ़िया बात इसमें यह है कि आप स्मार्ट रिप्लाई (Smart Reply) के जरिये शब्द टाइप किए बिना ही दूसरों को रिप्लाई कर सकते हैं।
  2. इंक फीचर के जरिए किसी फोटो के ऊपर डूडलिंग या फ्री हैंड टेक्स्ट लिखकर भेज सकते हैं।
  3. आप इस ऐप में गूगल सर्च भी कर सकते हैं, वो भी बिना ऐप से बाहर जाए बगैर। अभी तक ये दुनिया का एकमात्र मैसेंजर ऐप है जिसमें सर्च इंजन में खोज की सुविधा है।
  4. खास जगहों जैसे फ्लाइट या ऐसी जगह जहाँ पर दूसरे मैसेंजर ऐप काम करना बंद कर देते हैं वहाँ पर ऐलो अच्छे से कार्य करता है।
  5. मैसेज को ऑटो डिलीट (Auto Delete) का खास फीचर भी इस ऐप को शानदार बनाता है। आप किसी भी मैसेज की समय सीमा तय करके उसे ऑटो डिलीट भी कर सकते हैं।


Google Allo a Smart Messaging App Feature in Hindi गूगल ऐलो

'ऐलो' के साथ ही गूगल ने इस क्षेत्र में भी अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश शुरू कर दी है। ये ऐप चैटिंग की दुनिया का 'छठा' ऐप है। इससे पहले चैटिंग मैसेंजर एप्पल का आई-मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्लैक (बड़े उद्योगपतियों में लोकप्रिय) और गूगल हैंगआउट का ही उपयोग किया जाता था। आपके फ्लाइट या किसी खास जगह होने पर चैटिंग रुक जाता है, इसी बात को ध्यान में रखकर 'ऐलो' बनाया गया है। यूजर इसमें इन जगहों में रहते हुए भी ऐलो पर गूगल सर्च कर सकता है। इसके लिए आपको ऐप से बाहर जाने या अन्य किसी मोबाइल ब्राउजर की कतई जरूरत नहीं है आप इसी में @google लिखते हुए सर्च कर सकते हैं। आप इसमें किसी मैसेज की समय सीमा भी तय कर सकते हैं। जिसके बाद आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।



Keywords :- Google Allo a Smart messaging app review in hindi, Allo messaging app smart feature information in hindi, Introducing Google Allo in hindi



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

True Balance App क्या है और इससे Earn Free Talktime कैसे करें

True Balance App ट्रू बैलेंस ऐप


आज हम आपको एक ऐसी Android App के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे - बैठे या फिर कहीं से भी अपना मोबाइल या दूसरों का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऐप है True Balance - ट्रू बैलेंसtrue balance app बिल्कुल असली है और ये सही काम भी कर रहा है ☺। अब तक कई लाखों लोग इससे फ्री मोबाइल और डाटा रिचार्ज भी करवा चुकें हैं। ✌

True Balance से Earn Free Talktime कैसे करें 

true balance में आपको कोई Android Application आदि डाउनलोड नहीं करनी है। बस आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसमें दिये गए refer code को शेयर करना है। आप इसके refer code से लगभग 1000 लोगों को invite to earn कर सकते हैं। आपको हर एक पर्सन को invite करने पर 10 ₹ और जिसे आपने इनवाइट किया है उसे भी 10 ₹ मिलेंगे। यानी अगर आप 1000 लोगों को invite करने में कामयाब हो जाते है तो आप ट्रू बैलेंस से आसानी से 10000  से भी ज्यादा का मोबाइल बैलेंस जमा करके रिचार्ज कर सकते है 

true balance ऐप को आप इन दो लिंक से डाउनलोड करें :- 

http://share.tbal.io/v2/app?code=2NYG4YQ2

http://share.tbal.io/v2/app?code=2J6UXEJX


True Balance - Balance Hero में क्या - क्या फीचर्स हैं


true balance आपके मोबाइल में इस्तेमाल हो रहे एक सिम या ड्यूल सिम आदि का talktime, data और SMS बैलेंस सबकी जानकारी आपको दे देता है। आप इसका उपयोग बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल सिम बैलेंस को मैनेज करने के लिए कर सकतें हैं। ट्रू बैलेंस में जहाँ पर आपके द्वारा कमाया हुआ बैलेंस शो होगा वही पर एक Lucky Box! होगा जिस पर डेली क्लिक करके आप कुछ एक्स्ट्रा टॉकटाइम बैलेंस भी कमा सकते हैं 

तो देर किस बात की जल्दी से इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और अपने व्हाट्स ऐप ग्रुप्स, फेसबुक और जिन सोशल साइट्स का आप यूज कर रहे हैं, वहाँ पर आप ट्रू बैलेंस को शेयर कीजिए और फ्री टॉकटाइम पाइये 





Keywords - How to Earn Free Talktime Android Apps, True Balance Android App Balance Hero, True Balance Refer and Earn Free Talktime, ट्रू बैलेंस ऐप क्या है, ट्रू बैलेंस से फ्री टॉकटाइम कैसे कमायें



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission