कैसे करें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैसे करें लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 जून 2020

अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स कैसे हटाएं - रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में | How to remove chinese apps from your phone - Remove China Apps Review in Hindi

रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में Remove China Apps Review in Hindi
Remove China Apps क्या है? | What is Remove China Apps?

Remove China Apps को OneTouch AppLabs ने डेवलेप किया है। ऐप का साइज 3.8 MB है। इसको डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में एंड्रॉइड वर्जन 4.0.3 या उससे भी ऊपर का एडवांस एंड्रॉइड होना आवश्यक है। डेवलेपर्स का कहना है कि उन्होंने ये ऐप एजुकेशनल पर्पज के लिए डेवलेप किया है। यह एंड्रॉइड यूजर्स को उनके स्मार्टफोन में इंस्टाल ऐप्स के असली देश को पहचानने में सहायता करता है। लेकिन नाम से ही पता चलता है कि यह केवल चीनी ऐप्स को ही खोजने और उन्हें हटाएं जाने के लिए ही काम में आता है। इसकी सहायता से नॉन टेक्निकल आदमी भी अपने स्मार्टफोन से चीनी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर पाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग के साथ अधिकतर लोगों ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं।

Remove China Apps हुआ वायरल, 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ

क्या आप भी आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देते हुए चीनी ऐप्स (Chinese Apps) को डिलीट करना चाहते हैं। तो इसमें Remove China Apps आपकी help कर सकता है।
अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स कैसे हटाएं रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में How to remove chinese apps from your phone Remove China Apps Review in Hindi
चीनी ऐप्स को एंड्रॉइड फोन में खोजने और डिलीट करने वाले Remove China Apps देश में viral हो गया है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 17 मई, 2020 को अपलोड हुआ था और ये इतना वायरल हो चुका है कि अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी और भारत-चीन बॉर्डर पर विवाद को देखते हुए हर भारतीय के अंदर चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों ने विरोध स्वरूप अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स को रिमूव करना शुरू कर दिया है यही कारण है कि Remove China Apps की लोकप्रियता रातोंरात बढ़ गई है।

Remove China Apps की सहायता से अपने मोबाइल से चीनी ऐप्स को कैसे करें डिलीट

सबसे पहले Remove China Apps को यहाँ से डाउनलोड करें या फिर गूगल प्ले स्टोर से 'Remove China Apps' को सर्च करके इंस्टॉल करें।
Remove China Apps Open
अब 'Remove China Apps' को खोलें।
Remove China Apps Scan Now
अब 'Scan Now' पर टैप करें और फिर अपने एंड्रॉइड मोबाइल में इंस्टाल सारे चीनी ऐप्स को देखें।
Remove China Apps Delete
अब आपके सामने वो सारे चीनी ऐप्स होंगे जिनके आगे बने Delete आइकन पर टैप करें, इसके बाद 'Remove China Apps' आपके स्मार्टफोन से उस ऐप को डिलीट कर देगा।

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

हिन्दी ब्लॉग्स और वेबसाइट्स का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

जब से गूगल तथा अन्य आईटी कम्पनीज द्वारा हिन्दी ब्लॉग्स को प्रोत्साहन देना शुरू हुआ है, तभी से हिन्दी ब्लॉग जगत में ढेर सारे और यूनिक ब्लॉग्स तेजी से ग्रो करके आयें। लेकिन अभी भी हिन्दी ब्लॉग्स के लिए ब्लॉग ट्रैफिक जुटाना एक कठिन काम और चिंता का विषय है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हिन्दी ब्लॉग का ट्रैफिक increase कर पाएंगे।


हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
1. हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
हिन्दी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे बढ़िया तथा बेस्ट तरीका है कि आप अपने हिन्दी ब्लॉग्स को हमेशा अपडेट करें। इससे आपके ब्लॉग की गुणवत्ता बढ़ेगी और नए पाठकों के साथ-साथ पुराने पाठक भी आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पोस्ट पब्लिश कर दें, अपने पोस्ट की गुणवत्ता (Quality) आपको बनाई रखनी होगी।


हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
2. हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
ये आज कि ब्लॉगिंग वर्ल्ड का सबसे महत्वपूर्ण और गोल्डन रूल है। अगर आप अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश करेंगे तो आपके विजिटर्स तेजी से बढ़ेंगे। यूनिक और क्वालिटी पोस्ट्स आपके ब्लॉग के लिए अच्छा-खासा Web Traffic Generate कर सकता है। ओरिजिनल कंटेंट आपके ब्लॉग को ऊँचाई के शिखर पर पहुँचा सकता है। इसलिए इंटरनेट पर ये जुमला या बात काफी लोकप्रिय है - 'Content is King' यानी "सामग्री ही राजा है"


हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
3. हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
हिन्दी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन से आएगा उतना ही ये आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को विभिन्न सर्च इंजन में सबमिट करना पड़ेगा। Google, Yahoo, Bing, Aol, Baidu और Yandex इंटरनेट के कुछ प्रमुख सर्च इंजन है, जहाँ आप ब्लॉग और वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं।


हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
4. हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
हिन्दी ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट्स को Social Media जैसे - Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest और Linkedin आदि पर शेयर करें। सोशल मीडिया ट्रैफिक आजकल के ब्लॉग्स और वेबसाइट्स के लिए बहुत उपयोगी होता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी पोस्ट उन तक भी पहुँच सकेगी जो सीधे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर नहीं पहुँच सकते थे।


अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
5. अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
ये भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि अपने ब्लॉग नीश से संबंधित ब्लॉग्स पर कमेंट करके आप ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। कई अनुभवी ब्लॉगर्स और एसईओ एक्सपर्ट्स भी ये सुझाव देते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग कुकिंग पर आधारित है, तो आपको कुकिंग से संबंधित ब्लॉग और वेबसाइट पर कमेंट करना चाहिए। इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बैकलिंक्स और कम्युनिटी दोनों ही बना पाते हैं 😊

6. हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा.कॉम में सबमिट करें
अपने हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा में सबमिट ज़रूर करें, एलेक्सा में आपकी साइट का submission बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। Alexa Rank ही वो मीटर है, जो आपके ब्लॉग को मापता है कि आपका ब्लॉग कितनी लंबी रेस का घोड़ा है।

7. हिन्दी ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक को टारगेट करके
हिन्दी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाना काफी कठिन होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। Organic Traffic का मतलब वो ट्रैफिक है जो हमें डायरेक्ट सर्च इंजन से सर्च या खोज द्वारा मिलता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और यूजर के हिसाब से पोस्ट्स करना पड़ता है। आपको Organic Traffic पाने के लिए Organic Search की जरूरत पड़ेगी। जो आपको अच्छे लेखन और यूजर की क्वेरी से ही मिलेगा।

8. हिन्दी ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर तथा ब्लॉग संकलक में शामिल करवाकर
हिन्दी ब्लॉग के लिए 5-6 साल पहले ब्लॉग एग्रीगेटर का मतलब था - ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत। लेकिन इनके बंद होने के बाद हिन्दी ब्लॉग जगत को कई सारे और उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर मिलें हैं जो इस प्रकार -

हमारीवाणी
ब्लॉगवार्ता
इंडीब्लॉगर
ब्लॉग चिट्ठा
चिट्ठा फीड्स

आपको इन Hindi Blog Aggregators में अपने ब्लॉग को शामिल करना चाहिए। ये एग्रीगेटर्स आपके ब्लॉग को ढेर सारे पाठक और विजिटर्स दिलायेंगे।


ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
9. ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
ये आजकल के ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने का एक नया टर्म बनकर सामने आया है। आप ब्लॉग के लिए जितने अच्छे और ओरिजिनल इमेज का यूज करेंगे, उतना ही ब्लॉग के लिए अच्छा होगा। बस एक बात का ख्याल रखिए कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करने से बचें। अगर कभी भी कॉपीराइट इमेज का प्रयोग जरूरी हो तो उसको Source by या फिर उसका Reference जरूर दें।

10. लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉग्स की Strategy को फॉलो करके
आज कल ब्लॉग जगत में ये Strategy काफी फॉलो की जाती है। जो फेमस और पॉपुलर हिन्दी ब्लॉग अपने ब्लॉग के लिए जिन ट्रिक्स का सहारा लेते है वो strategy आप भी अपने ब्लॉग के लिए करें। इससे शायद आपको फायदा भी हो और नुकसान भी हो सकता। क्योंकि जरूरी नहीं कि जो ट्रिक किसी ब्लॉग पर सफल हो वो आपके ब्लॉग पर भी सफल होगी। आप चाहे तो इस टिप्स को अपने risk पर follow कर सकते हैं।


Keywords - How to Increase Hindi Blogs and Websites Traffic in Hindi, Top 10 Important Tips for Hindi Blogs and Websites Increase Traffic in Hindi, Hindi Blogs aur Websites par Traffic kaise badhayen



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
ट्विटर - https://twitter.com/TechmeinHindi


अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

बुधवार, 30 नवंबर 2016

ब्लॉग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे करें

ब्लॉग क्या है - What is Blog
ब्लॉग क्या है, What is Blog
ब्लॉग क्या है ? ये सवाल नए हिन्दी ब्लॉगर्स के साथ साथ वो लोग भी पूछते हैं जो ब्लॉग के बारे में जानना चाहते है या फिर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है। ब्लॉग एक ऑनलाइन पर्सनल डायरी की तरह है जिसे आपके पाठक पढ़ सकते हैं। लेकिन ब्लॉग अब पर्सनल ऑनलाइन डायरी कम, एक सोशल ब्लॉग या वेबसाइट के रूप में लोगों के सामने आ रही है। जो वेब यूज़र्स को ध्यान में रखकर ही लिखी जा रही है।

सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Choose Right Blogging Platform

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुन लेना चाहिए। हिन्दी ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है - Blogger और WordPress।


Blogger - ब्लॉगर
ब्लॉगर दुनिया का सबसे पुराना तथा लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जिसे बाद में गूगल ने खरीद लिया। अब ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। ब्लॉगर ब्लॉग blogspot.com सब-डोमेन पर चलता है अगर आप अपने ब्लॉग का नाम myblogname रखेंगे तो आपके ब्लॉग का डोमेन या यूआरएल इस प्रकार होगा - myblogname.blogspot.com। अगर आप चाहते है कि ये सब-डोमेन आपके ब्लॉग के साथ ना हो तब आप किसी भी बेस्ट डोमेन प्रोवाइडर वेबसाइट से एक कस्टम डोमेन खरीद कर ब्लॉग पर सेट कर सकते हैं। इससे आपके ब्लॉगर ब्लॉग पर एक वेबसाइट जैसा इफ़ेक्ट पड़ेगा।

WordPress - वर्डप्रेस
वर्डप्रेस के दो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है एक तो है WordPress.org जो सेल्फ होस्टेड है और दूसरा है WordPress.com जो Blogger.com की ही तरह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है। जहाँ WordPress.org के लिए आपको वेब होस्टिंग, थीम्स और प्लगइन्स के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है,  तो WordPress.com एक तरह से इसका ट्रायल वर्जन जैसा है जिसमें वर्डप्रेस के सेल्फ-होस्टेड ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के 90% फीचर्स है। WordPress.com में अगर आपके के ब्लॉग का नाम myblogname है तो आपके ब्लॉग का डोमेन या यूआरएल होगा - " myblogname.wordpress.com "

ब्लॉगिंग कैसे करें - How to Blogging
ब्लॉगिंग कैसे करें, How to Blogging
अपनी पसंद का बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनने के बाद अब आप ब्लॉगिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब हम आपको बताते है कि हिन्दी में बेस्ट ब्लॉगिंग कैसे करें -

  • हिन्दी में बेस्ट ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट ( Regularly Update ) करें।
  • अच्छे लेख तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री ( High Quality Contents ) का प्रयोग करें।
  • ब्लॉग में इमेजस और वीडियोज ( Images and Videos ) का प्रयोग करें।
  • हिन्दी ब्लॉग में अच्छे पाठकों को पाने के लिए दूसरे हिन्दी ब्लॉग्स पर टिप्पणी ( Comments ) करें।
  • ब्लॉग में पोस्ट किये गए आर्टिकल्स को सोशल मीडिया ( Social Media ) में शेयर करें।
  • ब्लॉग का डोमेन ( Domain ) या यूआरएल अपने दोस्तों और आसपास के लोगों को बताएं तथा ब्लॉग पोस्ट पसंद आने पर उनसें अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने की रिक्वेस्ट करें।



Keywords - What is a Blog and How to Blogging in Hindi, Blog kya hai aur Blogging kaise karen, Best Hindi Blogging Platform, Hindi Blogging Full Guide in Hindi.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

पोकेमॉन जीओ/गो गेम एंड्रॉइड ऐप रिव्यू - Pokemon GO Android Game App Review

पोकेमॉन जीओ/गो गेम एंड्रॉयड ऐप, Pokemon GO Android Game
एंड्रॉइड मोबाइल पर अभी तक आपने एंग्रीबर्ड ( Angry Bird ), टेम्पल रन ( Temple Run ), सबवे सर्फर्स ( Subway Surfers ) और कैंडी क्रश ( Candy Crush ) जैसे कई Intresting और Popular गेम खेले होंगे, लेकिन अब एक नए गेम पोकेमॉन जीओ/गो ( Pokmon GO ) की चर्चा जोरों पर हैं। इस गेम को हाल ही में जापानी कंपनी निअंटिक, इंक ( Niantic, Inc ) ने लॉन्च किया है। ये गेम एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया गया है।

इस गेम को 6 जुलाई, 2016 को लांच किया गया। करीब एक सप्ताह ( 1 week ) में लोकप्रिय होते जा रहे इस गेम ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये गेम अब तक 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। एक आँकड़ें जुटाने वाली फर्म के मुताबिक, - 'Pokemon GO Game ऐप पर कई users WhatsApp और Twitter से भी ज्यादा टाइम खेलने में बिता रहे है।'
Pokemon GO Android Game App Review in Hindi
Pokemon GO एक एंड्रॉयड मोबाइल गेम है, जिसमें रियल और ऑगमेंटेड वर्चुअल का combination है। गेमर्स को इसे खेलने के लिए गेमिंग कैरेक्टर 'pokemon' कलेक्ट करना होता है। ये गेम गूगल मैप्स ( Google Maps ) का इस्तेमाल करता है। इस गेम में बेहतरीन ग्राफ़िक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस गेम को खेलने के दौरान मोबाइल का जीपीएस और कैमरा भी एक्टिव रहता है। इस वजह से ये गेम मोबाइल बैटरी की अच्छी-खासी खपत करेगा। Google Play Store से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल ये गेम अभी India के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि ये गेम जल्द ही इंडियन यूज़र्स के लिए भी आएगा।


पोकेमॉन जीओ/गो एंड्रॉइड गेम को कैसे खेलें गाइड हिन्दी में - How to Play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi

How to Play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi


  • इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने घर या स्थान से बाहर जाना होगा ताकि आप पोकेमॉन को पकड़ कर कलेक्ट कर सके। इस गेम का concept बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह 'पोकेमॉन कार्टून सीरीज' में एक पोकेमॉन लीडर का होता था। आप इस गेम को खेलते हुए एक पोकेमॉन लीडर होंगे, जो वास्तविक दुनिया में virtual दुनिया के पोकेमॉन को अपनी पोकेमॉन बॉल में पकड़कर कलेक्ट करेंगे।
  • इस एंड्रॉयड गेम को बिना इंटरनेट के खेला नहीं जा सकता है।
  • ये गेम पेड ( Paid Game ) है यानी इस गेम को खेलने के लिए आपको पहले पैसे देने होंगे, फिर इस गेम को डाउनलोड करके आप खेल सकते है। इस गेम की कीमत 60₹-6,200₹ तक हो सकती है।
Pokemon GO Android and iOS Game
  • इस गेम को एंड्रॉइड संस्करण ( Android Version ) 4.4 से 6.0 में ही खेल सकते है।
  • पोकेमॉन जीओ/गो गेम को खेलने के लिए मोबाइल की रैम ( RAM ) कम से कम 2 जीबी या उससे अधिक होनी चाहिए।
Pokemon GO Android Game App Review Guide
  • इस गेम के लिए एंड्रॉइड मोबाइल में इंटेल एटम प्रोसेसर ( Intel Atom processor ) होना आवश्यक है।
  • ये गेम अभी टैबलेट डिवाइसेस के लिए नहीं है, इसीलिए ज़रूरी नहीं कि ये गेम टैबलेट में चले या ना चले इसकी कोई गारण्टी नहीं है।



Keywords खोजशब्द :- Pokemon GO Android Game App Review in Hindi, Pokemon GO Android and iOS Game, How to play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission