एंड्रॉइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एंड्रॉइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 जून 2020

अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स कैसे हटाएं - रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में | How to remove chinese apps from your phone - Remove China Apps Review in Hindi

रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में Remove China Apps Review in Hindi
Remove China Apps क्या है? | What is Remove China Apps?

Remove China Apps को OneTouch AppLabs ने डेवलेप किया है। ऐप का साइज 3.8 MB है। इसको डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में एंड्रॉइड वर्जन 4.0.3 या उससे भी ऊपर का एडवांस एंड्रॉइड होना आवश्यक है। डेवलेपर्स का कहना है कि उन्होंने ये ऐप एजुकेशनल पर्पज के लिए डेवलेप किया है। यह एंड्रॉइड यूजर्स को उनके स्मार्टफोन में इंस्टाल ऐप्स के असली देश को पहचानने में सहायता करता है। लेकिन नाम से ही पता चलता है कि यह केवल चीनी ऐप्स को ही खोजने और उन्हें हटाएं जाने के लिए ही काम में आता है। इसकी सहायता से नॉन टेक्निकल आदमी भी अपने स्मार्टफोन से चीनी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर पाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.9 रेटिंग के साथ अधिकतर लोगों ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं।

Remove China Apps हुआ वायरल, 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ

क्या आप भी आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान देते हुए चीनी ऐप्स (Chinese Apps) को डिलीट करना चाहते हैं। तो इसमें Remove China Apps आपकी help कर सकता है।
अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स कैसे हटाएं रिमूव चाइना ऐप्स रिव्यू हिंदी में How to remove chinese apps from your phone Remove China Apps Review in Hindi
चीनी ऐप्स को एंड्रॉइड फोन में खोजने और डिलीट करने वाले Remove China Apps देश में viral हो गया है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 17 मई, 2020 को अपलोड हुआ था और ये इतना वायरल हो चुका है कि अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी और भारत-चीन बॉर्डर पर विवाद को देखते हुए हर भारतीय के अंदर चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों ने विरोध स्वरूप अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप्स को रिमूव करना शुरू कर दिया है यही कारण है कि Remove China Apps की लोकप्रियता रातोंरात बढ़ गई है।

Remove China Apps की सहायता से अपने मोबाइल से चीनी ऐप्स को कैसे करें डिलीट

सबसे पहले Remove China Apps को यहाँ से डाउनलोड करें या फिर गूगल प्ले स्टोर से 'Remove China Apps' को सर्च करके इंस्टॉल करें।
Remove China Apps Open
अब 'Remove China Apps' को खोलें।
Remove China Apps Scan Now
अब 'Scan Now' पर टैप करें और फिर अपने एंड्रॉइड मोबाइल में इंस्टाल सारे चीनी ऐप्स को देखें।
Remove China Apps Delete
अब आपके सामने वो सारे चीनी ऐप्स होंगे जिनके आगे बने Delete आइकन पर टैप करें, इसके बाद 'Remove China Apps' आपके स्मार्टफोन से उस ऐप को डिलीट कर देगा।

सोमवार, 21 अगस्त 2017

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' को आज लांच करेगा Android O

गूगल नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' New Version Android O
गूगल सोमवार (21 अगस्त, 2017 ई.) को नए एंड्रॉइड वर्जन 'O' (Android O) को लांच करेगा। गूगल इस लांच इवेंट की न्यूयार्क से लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। एंड्रॉइड के इस नए वर्जन को एंड्रॉइड ओ (Android O) के नाम से पुकारा जा रहा है। लेकिन अभी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर का नाम तय नहीं है। इसे ओरियो (Oreo) या ऑक्टोपस (Octopus) का नाम दिया जा सकता है। 

"कई तरह के नए फीचर से लैस होगा नया एंड्रॉइड वर्जन 'O', मोबाइल में बैटरी भी कम खर्च होगी" 

एंड्रॉइड 'O' में उपयोगी होंगे पांच नए फीचर 


1. बैकग्राउंड लिमिट | Background Limit

नए एंड्रॉइड वर्जन में बैकग्राउंड लिमिट (Background Limit) फीचर है। इस फीचर से बैकग्राउंड पर चलने वाले ऐप्स (Apps) पर रोक लगेगी, जिससे स्मार्टफोन और मोबाइल की बैटरी लाइफ बेहतर होगी। 

2. नोटिफिकेशन डॉट | Notification Dot

नए एंड्रॉइड वर्जन में बेहतर नोटिफिकेशन सपोर्ट (Better Notification Support) होगा। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से के अलावा ऐप आइकॉन के ऊपर भी डॉट (Dot) के रूप में नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। 

3. नए इमोजी | New Emoji

नए एंड्रॉइड वर्जन में ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस (iOS) की तुलना में बेहतर इमोजी (Emoji) मिलेगी, जिसे यूजर्स आसानी से यूज कर सकेंगे। 

4. फास्ट बूट टाइम | Fast Boot Time

नए एंड्रॉइड वर्जन में गूगल ने दावा किया है कि यह सॉफ्टवेयर तेजी से बूट होगा, ऐप भी तेजी से लोड होंगे। स्मार्टफोन में ऐप्स भी तेजी से चलेंगे। 

5. पिक्चर इन पिक्चर मोड | Picture in Picture Mode

नए एंड्रॉइड वर्जन में इस फीचर के जरिए वीडियो देखते हुए यूजर दूसरे ऐप भी चला सकेंगे। जैसे यूट्यूब देखते हुए भी गूगल सर्च कर सकेंगे। 


फिलहाल सबसे पहले एंड्रॉइड 'O' स्मार्टफोन पिक्सल 2 (Pixel 2) पर मिलेगा, जो सितंबर, 2017 ई. में लांच होगा। एंड्रॉइड 'O' में बेहतर बैटरी लाइफ (Better Battery Life), शानदार सुरक्षा फीचर (Great Security Feature), बैकग्राउंड लिमिट, नोटिफिकेशन डॉट, फास्ट बूट टाइम, पिक्चर इन पिक्चर मोड जैसे फीचर होंगे।


Keywords खोजशब्द :- Google new launch Android Version 'O' information news in hindi, Android O full feature's and updates in hindi


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

सोमवार, 7 अगस्त 2017

क्या व्हाट्सऐप को टक्कर दे रहा है गूगल ऐलो मोबाइल मैसेंजर

21 सितंबर, सन् 2016 ई. को गूगल ने अपने मोबाइल मैसेजिंग ऐप ऐलो (Allo) को लांच किया था। इस ऐप को लाने का गूगल का मैन टारगेट दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर 'व्हाट्सऐप' और 'फेसबुक मैसेंजर' को कड़ी टक्कर देना था। लेकिन क्या वाकई में गूगल का ऐलो इन दोनों को टक्कर दे पाया है?
गूगल ऐलो के खास फीचर Google Allo Smart Messaging App Information in Hindi

गूगल के अनुसार एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध इस ऐप के अंदर चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की सुविधा है। जिससे ये कई अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर देगा।


गूगल ऐलो के खास फीचर



  1. सबसे बढ़िया बात इसमें यह है कि आप स्मार्ट रिप्लाई (Smart Reply) के जरिये शब्द टाइप किए बिना ही दूसरों को रिप्लाई कर सकते हैं।
  2. इंक फीचर के जरिए किसी फोटो के ऊपर डूडलिंग या फ्री हैंड टेक्स्ट लिखकर भेज सकते हैं।
  3. आप इस ऐप में गूगल सर्च भी कर सकते हैं, वो भी बिना ऐप से बाहर जाए बगैर। अभी तक ये दुनिया का एकमात्र मैसेंजर ऐप है जिसमें सर्च इंजन में खोज की सुविधा है।
  4. खास जगहों जैसे फ्लाइट या ऐसी जगह जहाँ पर दूसरे मैसेंजर ऐप काम करना बंद कर देते हैं वहाँ पर ऐलो अच्छे से कार्य करता है।
  5. मैसेज को ऑटो डिलीट (Auto Delete) का खास फीचर भी इस ऐप को शानदार बनाता है। आप किसी भी मैसेज की समय सीमा तय करके उसे ऑटो डिलीट भी कर सकते हैं।


Google Allo a Smart Messaging App Feature in Hindi गूगल ऐलो

'ऐलो' के साथ ही गूगल ने इस क्षेत्र में भी अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश शुरू कर दी है। ये ऐप चैटिंग की दुनिया का 'छठा' ऐप है। इससे पहले चैटिंग मैसेंजर एप्पल का आई-मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्लैक (बड़े उद्योगपतियों में लोकप्रिय) और गूगल हैंगआउट का ही उपयोग किया जाता था। आपके फ्लाइट या किसी खास जगह होने पर चैटिंग रुक जाता है, इसी बात को ध्यान में रखकर 'ऐलो' बनाया गया है। यूजर इसमें इन जगहों में रहते हुए भी ऐलो पर गूगल सर्च कर सकता है। इसके लिए आपको ऐप से बाहर जाने या अन्य किसी मोबाइल ब्राउजर की कतई जरूरत नहीं है आप इसी में @google लिखते हुए सर्च कर सकते हैं। आप इसमें किसी मैसेज की समय सीमा भी तय कर सकते हैं। जिसके बाद आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।



Keywords :- Google Allo a Smart messaging app review in hindi, Allo messaging app smart feature information in hindi, Introducing Google Allo in hindi



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

True Balance App क्या है और इससे Earn Free Talktime कैसे करें

True Balance App ट्रू बैलेंस ऐप


आज हम आपको एक ऐसी Android App के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे - बैठे या फिर कहीं से भी अपना मोबाइल या दूसरों का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऐप है True Balance - ट्रू बैलेंसtrue balance app बिल्कुल असली है और ये सही काम भी कर रहा है ☺। अब तक कई लाखों लोग इससे फ्री मोबाइल और डाटा रिचार्ज भी करवा चुकें हैं। ✌

True Balance से Earn Free Talktime कैसे करें 

true balance में आपको कोई Android Application आदि डाउनलोड नहीं करनी है। बस आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसमें दिये गए refer code को शेयर करना है। आप इसके refer code से लगभग 1000 लोगों को invite to earn कर सकते हैं। आपको हर एक पर्सन को invite करने पर 10 ₹ और जिसे आपने इनवाइट किया है उसे भी 10 ₹ मिलेंगे। यानी अगर आप 1000 लोगों को invite करने में कामयाब हो जाते है तो आप ट्रू बैलेंस से आसानी से 10000  से भी ज्यादा का मोबाइल बैलेंस जमा करके रिचार्ज कर सकते है 

true balance ऐप को आप इन दो लिंक से डाउनलोड करें :- 

http://share.tbal.io/v2/app?code=2NYG4YQ2

http://share.tbal.io/v2/app?code=2J6UXEJX


True Balance - Balance Hero में क्या - क्या फीचर्स हैं


true balance आपके मोबाइल में इस्तेमाल हो रहे एक सिम या ड्यूल सिम आदि का talktime, data और SMS बैलेंस सबकी जानकारी आपको दे देता है। आप इसका उपयोग बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल सिम बैलेंस को मैनेज करने के लिए कर सकतें हैं। ट्रू बैलेंस में जहाँ पर आपके द्वारा कमाया हुआ बैलेंस शो होगा वही पर एक Lucky Box! होगा जिस पर डेली क्लिक करके आप कुछ एक्स्ट्रा टॉकटाइम बैलेंस भी कमा सकते हैं 

तो देर किस बात की जल्दी से इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और अपने व्हाट्स ऐप ग्रुप्स, फेसबुक और जिन सोशल साइट्स का आप यूज कर रहे हैं, वहाँ पर आप ट्रू बैलेंस को शेयर कीजिए और फ्री टॉकटाइम पाइये 





Keywords - How to Earn Free Talktime Android Apps, True Balance Android App Balance Hero, True Balance Refer and Earn Free Talktime, ट्रू बैलेंस ऐप क्या है, ट्रू बैलेंस से फ्री टॉकटाइम कैसे कमायें



अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है सबसे बेहतर : एंड्रॉइड नूगट या आईओएस-10

Android Nought, iOS-10, एंड्रॉइड नूगट, आईओएस-10
मोबाइल उपभोक्ताओं या स्मार्टफोन यूजर्स में हमेशा से यही बात होती रहती है कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे बेहतर है - गूगल का एंड्रॉइड या एप्पल का आईओएस। इस बात को लेकर अक्सर यूजर्स में चर्चा होती रहती है किसका ओएस सबसे बढ़िया और फास्ट सर्विस प्रोवाइड करता है। हालांकि इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम की अपनी-अपनी अलग ही सुविधा है क्योंकि जो फीचर्स एंड्रॉइड में है वो आईओएस में नहीं है और जो सर्विसेज आईओएस में है वो एंड्रॉइड में नहीं है। खैर एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन 'एंड्रॉइड नूगट' और आईफोन के ओएस वर्जन 'आईओएस-10' आने के बाद यूजर्स में इस बात को लेकर फिर से यह चर्चा है कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे बेहतर है : एंड्रॉइड नूगट या आईओएस-10 ।



आइए जानते हैं एंड्रॉइड नूगट और आईओएस-10 के बारे में



विशेष फीचर - Important Feature


Android Nought
एक साथ कई विंडो का खोलना, बिना ऐप खोले नोटिफिकेशन पर जवाब देना और तेजी से एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाना।

iOS-10
'सीरी' के जरिए वॉइस कमांड को सपोर्ट करेंगे ज्यादा ऐप। इस ओएस में बोलकर मैसेज के साथ Cab और होटल भी बुक करा सकते हैं।



इंटरफेस - Interface


Android Nought
एंड्रॉइड यूजर्स इसमें अपनी मर्जी से कई ऐप्स को स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर रख सकते हैं।


iOS-10
आईओएस यूजर्स के लिए पहले से ही सारे ऐप्स होम स्क्रीन पर पहले से ही मौजूद रहते हैं।



मैप - Map


Android Nought
गूगल मैप ( Google Map ) के इस्तेमाल से बेहतर नेविगेशन ( Navigation ) की सर्विस प्राप्त होती है।


iOS-10
इसमें नेविगेशन ( Navigation ) के लिए आधुनिक ( Latest ) मैप है। लेकिन ये अधिकतर देशों में ज्यादा फायदेमंद नहीं है।



इमोजी - Emoji


Android Nought
इस लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन में 1500 से भी अधिक और ज्यादा नए इमोजी है, जो यूजर्स के लिए लगभग हर हावभाव और स्थिति को रियेक्ट करने लिए काफी है।


iOS-10
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में इमोजी ज्यादातर कारगर नहीं है। जैसे गुस्सा दिखाने के लिए बबल्स के रूप में भेजे गए शब्द दूसरे स्मार्टफोन या मोबाइल डिवाइस में फूटे हुए नजर आते हैं।



कंट्रोल - Control


Android Nought
इसमें यूजर्स अपने मनमाफिक कामों और चीजों को करने के लिए आजाद है। इसमें 5 शॉर्टकट आइकन भी है।


iOS-10
कंट्रोल आइकन को बदलने ( Change ) करने की सर्विस नहीं है। इस ओएस में यूजर्स को wi-fi Network पता करने में भी काफी दिक्कत होती है।



सुरक्षा - Security


Android Nought
एंड्रॉइड नूगट में पहले के जारी किये गए सभी वर्जन्स के मुकाबले फाइल इंक्रिप्शन ( File Encryption ) बहुत ज्यादा बेहतर है।


iOS-10
आईओएस-10 में सिर्फ एप्पल स्टोर ( Apple Store ) से ही ऐप्स को डाउनलोड करने की सर्विस होती है। जिससे इस ओएस में मैलवेयर ( Malware ) और वायरस आने का खतरा काफी कम रहता है।



Keywords :- What Operating System is Best Android Nought or iOS -10 in hindi, Android Latest Update Version Android Nought, i-Phone OS Latest Update Version iOS-10, Android Nought Important Features Information in hindi, iOS-10 Important Features Information in hindi, Android Nought Interface Maps Emoji Control Power Security Information in hindi, iOS-10 Interface Maps Emoji Control Power Security Information in hindi.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

एंड्रॉइड वर्जन एंड्राइड 7.0 का नाम होगा 'नूगट' - Android Version Android 7.0 Nought

गूगल ने एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड - 7.0 ( Android - 7.0 ) को नया आधिकारिक नाम 'नूगट' रखा है। एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन अब तक एंड्रॉइड-एन ( Android-N ) के नाम से जाना जाता था।

पिछले कुछ महीनों से एंड्रॉइड के नए वर्जन एंड्राइड - 7.0 को लेकर एंड्रॉइड यूज़र्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था, लेकिन इस वर्जन का नाम तब तय नहीं हो पा रहा था। गूगल ने एंड्राइड - 7.0 का आधिकारिक नाम तय करने के लिए अपने एंड्रॉइड यूज़र्स से राय भी माँगी थीं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एंड्रॉइड - 7.0 का नया नाम लोगों के राय के आधार पर रखा गया है या फिर गूगल ने इसका नाम खुद रखा है।

गूगल ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें नए एंड्रॉइड वर्जन के लोगो को नूगट के ऊपर दिखाया गया है।

ध्यान देने योग्य है कि एंड्रॉइड के सभी वर्जनों का नाम अल्फाबेटिकल आर्डर ( अंग्रेजी शब्दों के क्रमानुसार ) में होता है और किसी मिठाई या कैंडी के नाम से ही शुरू होता है। जैसा कि मौजूदा एंड्रॉइड वर्जन का नाम 'मार्शमैलो' ( Marshmallow ) है और इससे पहले वर्जन का नाम लॉलीपॉप ( Lolipop ) था।

नंबर ब्लॉकिंग फीचर शामिल ( Number Blocking Feature Add )

एंड्रॉइड - नूगट का बीटा वर्जन ( Beta Version ) गूगल नेक्सस ( Google Nexus ) के लिए ही जारी किया जा चुका है। इस नए वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें सबसे बढ़िया फीचर मल्टी विंडो फीचर, न्यू नोटिफिकेशन और नंबर ब्लॉकिंग फीचर शामिल है।


Keywords खोजशब्द :- Android 7.0 Nought Latest New Features, Android New Version name Nought, Google Android Nought, Google Operating System ( OS ) Android New Version Android 7.0 Nought.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

पोकेमॉन जीओ/गो गेम एंड्रॉइड ऐप रिव्यू - Pokemon GO Android Game App Review

पोकेमॉन जीओ/गो गेम एंड्रॉयड ऐप, Pokemon GO Android Game
एंड्रॉइड मोबाइल पर अभी तक आपने एंग्रीबर्ड ( Angry Bird ), टेम्पल रन ( Temple Run ), सबवे सर्फर्स ( Subway Surfers ) और कैंडी क्रश ( Candy Crush ) जैसे कई Intresting और Popular गेम खेले होंगे, लेकिन अब एक नए गेम पोकेमॉन जीओ/गो ( Pokmon GO ) की चर्चा जोरों पर हैं। इस गेम को हाल ही में जापानी कंपनी निअंटिक, इंक ( Niantic, Inc ) ने लॉन्च किया है। ये गेम एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया गया है।

इस गेम को 6 जुलाई, 2016 को लांच किया गया। करीब एक सप्ताह ( 1 week ) में लोकप्रिय होते जा रहे इस गेम ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये गेम अब तक 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। एक आँकड़ें जुटाने वाली फर्म के मुताबिक, - 'Pokemon GO Game ऐप पर कई users WhatsApp और Twitter से भी ज्यादा टाइम खेलने में बिता रहे है।'
Pokemon GO Android Game App Review in Hindi
Pokemon GO एक एंड्रॉयड मोबाइल गेम है, जिसमें रियल और ऑगमेंटेड वर्चुअल का combination है। गेमर्स को इसे खेलने के लिए गेमिंग कैरेक्टर 'pokemon' कलेक्ट करना होता है। ये गेम गूगल मैप्स ( Google Maps ) का इस्तेमाल करता है। इस गेम में बेहतरीन ग्राफ़िक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस गेम को खेलने के दौरान मोबाइल का जीपीएस और कैमरा भी एक्टिव रहता है। इस वजह से ये गेम मोबाइल बैटरी की अच्छी-खासी खपत करेगा। Google Play Store से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल ये गेम अभी India के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि ये गेम जल्द ही इंडियन यूज़र्स के लिए भी आएगा।


पोकेमॉन जीओ/गो एंड्रॉइड गेम को कैसे खेलें गाइड हिन्दी में - How to Play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi

How to Play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi


  • इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने घर या स्थान से बाहर जाना होगा ताकि आप पोकेमॉन को पकड़ कर कलेक्ट कर सके। इस गेम का concept बिल्कुल उसी तरह है जिस तरह 'पोकेमॉन कार्टून सीरीज' में एक पोकेमॉन लीडर का होता था। आप इस गेम को खेलते हुए एक पोकेमॉन लीडर होंगे, जो वास्तविक दुनिया में virtual दुनिया के पोकेमॉन को अपनी पोकेमॉन बॉल में पकड़कर कलेक्ट करेंगे।
  • इस एंड्रॉयड गेम को बिना इंटरनेट के खेला नहीं जा सकता है।
  • ये गेम पेड ( Paid Game ) है यानी इस गेम को खेलने के लिए आपको पहले पैसे देने होंगे, फिर इस गेम को डाउनलोड करके आप खेल सकते है। इस गेम की कीमत 60₹-6,200₹ तक हो सकती है।
Pokemon GO Android and iOS Game
  • इस गेम को एंड्रॉइड संस्करण ( Android Version ) 4.4 से 6.0 में ही खेल सकते है।
  • पोकेमॉन जीओ/गो गेम को खेलने के लिए मोबाइल की रैम ( RAM ) कम से कम 2 जीबी या उससे अधिक होनी चाहिए।
Pokemon GO Android Game App Review Guide
  • इस गेम के लिए एंड्रॉइड मोबाइल में इंटेल एटम प्रोसेसर ( Intel Atom processor ) होना आवश्यक है।
  • ये गेम अभी टैबलेट डिवाइसेस के लिए नहीं है, इसीलिए ज़रूरी नहीं कि ये गेम टैबलेट में चले या ना चले इसकी कोई गारण्टी नहीं है।



Keywords खोजशब्द :- Pokemon GO Android Game App Review in Hindi, Pokemon GO Android and iOS Game, How to play Pokemon GO Android Game Guide in Hindi.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016

व्हाट्सऐप में डबल ब्लू टिक मार्क फीचर को कैसे हटाएँ


व्हाट्सऐप में डबल ब्लू टिक मार्क फीचर को कैसे हटाया जाएँ? इस तकनीक के बारे में हम बता रहे है इस चिट्ठा/पोस्ट के माध्यम से
    
पहला स्टेप | First Step

व्हाट्सऐप ऐप के सबसे ऊपर राइट साइड में तीन टिक मार्क दिखेंगे। उस पर क्लिक करें

दूसरा स्टेप | Second Step

  1. अब आप उसमें दिख रहे सेटिंगSetting ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अकाउंट | Account > प्राइवेसीPrivacy में जाए।
  3. Read Receipts में लगे ग्रीन टिक मार्क को हटा दें।



बस इतना करने के बाद से आपके जानने वालों और दोस्तों को ये पता ही नहीं चल पाएगा कि आपने उनके व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ा ( Read ) है या नहीं।


Keywords खोजशब्द :- How to remove WhatsApp double blue tick mark feature in hindi, How to Disable WhatsApp Blue Ticks and Read Receipts in hindi, How to turn off blue tick in WhatsApp in hindi, WhatsApp blue tick disable android in hindi, WhatsApp Double Blue Tick Mark Feature Disable in hindi, WhatsApp double tick blue disable in hindi, WhatsApp double tick hide in hindi


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission