गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

हिन्दी ब्लॉग से कमाई कैसे करें

हिन्दी ब्लॉग से कमाई करना अब हिन्दी ब्लॉगर्स के लिए कठिन नहीं रहा है। बस ज़रूरत है तो Real और Genuine तरीकों का इस्तेमाल। हिन्दी ब्लॉगर्स आज कल अपने हिन्दी ब्लॉग से कमाई करने के लिए Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsor Posts और Link Shortner का प्रयोग तेजी से कर रहे हैं। आज हम आपको इन चार जेन्युइन तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।


हिन्दी ब्लॉग से कमाई कैसे करें, How to Earning from Hindi Blogs

Google AdSense से

Google ने Google AdSense Program की शुरूआत 18 जून, सन् 2003 को किया था। Google AdSense से कमाई करने के लिए ही अधिकांश ब्लॉग लिखे जाते हैं। और जब से ( दिसंबर, 2014 से ) गूगल एडसेंस ने हिन्दी ब्लॉग के लिए भी Approval देना शुरू किया है। तब से कई हिन्दी ब्लॉग तेजी से बन रहे है और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। वैसे हर हिन्दी ब्लॉगर चाहता है कि उसको भी एडसेंस का अकाउंट मिले लेकिन ये उतना आसान नहीं है। फिर भी Google AdSense से कमाई करने वाले हिन्दी ब्लॉग्स की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है।

Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing के माध्यम से भी हिन्दी ब्लॉग से कमाई की जा सकती है। ज़रूरत है तो बस आपके ब्लॉग का ट्रैफिक काफी हाई और गुड क्वालिटी का होना चाहिए। जिससे आप Affiliate Products को sell कर सकें। ब्लॉग वर्ल्ड में कई फेमस ब्लॉगर्स Google AdSense से ज्यादा आमदनी तो, Affiliate Marketing से ही करते हैं। इसी कारण से Affiliate Marketing Google AdSense का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। Affiliate Marketing के लिए आपको Flipkart Affiliate, Amazon Associate और Snapdeal Affiliate पर अकाउंट बनाना होगा। आप Multi Products Affiliate Programes को भी जॉइन कर सकते हैं, इसी तरह का एक बहुत ही लोकप्रिय प्रोग्राम है Cuelinks प्रोग्राम 



Sponsor Posts से

अगर आपका ब्लॉग ट्रैफिक अच्छा खासा है और आपके ब्लॉग की Alexa Rank भी कम है तो आप Sponsor Posts से अच्छी खासी आमदनी कर सकते है। हिन्दी ब्लॉग जगत में Sponsor Posts के माध्यम से ब्लॉग से कमाई करने वाले ब्लॉग्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। Sponsor Posts पाने के लिए आपके ब्लॉग पर daily good quality traffic और Alexa Rank बढ़िया होनी चाहिए। आप चाहे तो स्पांसर पोस्ट्स पाने के लिए इस साइट पर विजिट कर सकते हैं - ब्लॉगमिंट.कॉम

Link Shortener से

अगर आप अपनी हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करते हैं तो आप कुछ लोकप्रिय Link Shortner से अच्छी खासी आमदनी अर्जित कर सकते हैं। Link Shortener एक तरह का ऐसा software है जो आपके ब्लॉग की पोस्ट लिंक को छोटा या short कर देता है। जब आप इस short link को सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन साइट्स पर शेयर करते हैं और इन short link पर कोई विजिटर्स क्लिक करके आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर पहुँचता है तो आपकी इससे कमाई होती है। इस प्रोग्राम में हर unique visits पर आपकी एक निश्चित आमदनी होगी। Link Shortener से कमाई करने के लिए कुछ Best Sites है - Shorte.st , Binbucks , LinkPaid , Uskip.me

हम उम्मीद करते है कि इन Genuine तरीकों का प्रयोग करके आप हिन्दी ब्लॉग से कमाई कर सकेंगे। आशा है कि इससे आपको फायदा होगा और आपकी आमदनी भी तेजी से बढ़ेगी।

Thank You Readers!!

यह भी पढ़े | Also Read




Keywords - How to Make Money Online Hindi Blogs in Hindi, Hindi Blog se Income, Hindi blog se kamai kaise karen, ब्लॉग से कमाई, ब्लॉग से कमाना, हिन्दी ब्लॉग से आमदनी।


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो

5 टिप्‍पणियां:

Free Search Engine Submission