21 सितंबर, सन् 2016 ई. को गूगल ने अपने मोबाइल मैसेजिंग ऐप ऐलो (Allo) को लांच किया था। इस ऐप को लाने का गूगल का मैन टारगेट दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय मोबाइल मैसेंजर 'व्हाट्सऐप' और 'फेसबुक मैसेंजर' को कड़ी टक्कर देना था। लेकिन क्या वाकई में गूगल का ऐलो इन दोनों को टक्कर दे पाया है?
गूगल के अनुसार एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध इस ऐप के अंदर चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की सुविधा है। जिससे ये कई अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर देगा।
गूगल ऐलो के खास फीचर
'ऐलो' के साथ ही गूगल ने इस क्षेत्र में भी अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश शुरू कर दी है। ये ऐप चैटिंग की दुनिया का 'छठा' ऐप है। इससे पहले चैटिंग मैसेंजर एप्पल का आई-मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्लैक (बड़े उद्योगपतियों में लोकप्रिय) और गूगल हैंगआउट का ही उपयोग किया जाता था। आपके फ्लाइट या किसी खास जगह होने पर चैटिंग रुक जाता है, इसी बात को ध्यान में रखकर 'ऐलो' बनाया गया है। यूजर इसमें इन जगहों में रहते हुए भी ऐलो पर गूगल सर्च कर सकता है। इसके लिए आपको ऐप से बाहर जाने या अन्य किसी मोबाइल ब्राउजर की कतई जरूरत नहीं है आप इसी में @google लिखते हुए सर्च कर सकते हैं। आप इसमें किसी मैसेज की समय सीमा भी तय कर सकते हैं। जिसके बाद आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
Keywords :- Google Allo a Smart messaging app review in hindi, Allo messaging app smart feature information in hindi, Introducing Google Allo in hindi
अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi
अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
गूगल के अनुसार एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध इस ऐप के अंदर चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की सुविधा है। जिससे ये कई अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप को कड़ी टक्कर देगा।
गूगल ऐलो के खास फीचर
- सबसे बढ़िया बात इसमें यह है कि आप स्मार्ट रिप्लाई (Smart Reply) के जरिये शब्द टाइप किए बिना ही दूसरों को रिप्लाई कर सकते हैं।
- इंक फीचर के जरिए किसी फोटो के ऊपर डूडलिंग या फ्री हैंड टेक्स्ट लिखकर भेज सकते हैं।
- आप इस ऐप में गूगल सर्च भी कर सकते हैं, वो भी बिना ऐप से बाहर जाए बगैर। अभी तक ये दुनिया का एकमात्र मैसेंजर ऐप है जिसमें सर्च इंजन में खोज की सुविधा है।
- खास जगहों जैसे फ्लाइट या ऐसी जगह जहाँ पर दूसरे मैसेंजर ऐप काम करना बंद कर देते हैं वहाँ पर ऐलो अच्छे से कार्य करता है।
- मैसेज को ऑटो डिलीट (Auto Delete) का खास फीचर भी इस ऐप को शानदार बनाता है। आप किसी भी मैसेज की समय सीमा तय करके उसे ऑटो डिलीट भी कर सकते हैं।
'ऐलो' के साथ ही गूगल ने इस क्षेत्र में भी अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश शुरू कर दी है। ये ऐप चैटिंग की दुनिया का 'छठा' ऐप है। इससे पहले चैटिंग मैसेंजर एप्पल का आई-मैसेज, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्लैक (बड़े उद्योगपतियों में लोकप्रिय) और गूगल हैंगआउट का ही उपयोग किया जाता था। आपके फ्लाइट या किसी खास जगह होने पर चैटिंग रुक जाता है, इसी बात को ध्यान में रखकर 'ऐलो' बनाया गया है। यूजर इसमें इन जगहों में रहते हुए भी ऐलो पर गूगल सर्च कर सकता है। इसके लिए आपको ऐप से बाहर जाने या अन्य किसी मोबाइल ब्राउजर की कतई जरूरत नहीं है आप इसी में @google लिखते हुए सर्च कर सकते हैं। आप इसमें किसी मैसेज की समय सीमा भी तय कर सकते हैं। जिसके बाद आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
Keywords :- Google Allo a Smart messaging app review in hindi, Allo messaging app smart feature information in hindi, Introducing Google Allo in hindi
अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi
अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो